Home » राजस्थान » मुख्यमंत्री बोले- अब हर 3 महीने में लगेंगे रोजगार मेले:कहा- अलग-अलग विभागों में एक जैसे पदों पर अब एक साथ होगा एग्जाम

मुख्यमंत्री बोले- अब हर 3 महीने में लगेंगे रोजगार मेले:कहा- अलग-अलग विभागों में एक जैसे पदों पर अब एक साथ होगा एग्जाम

राजस्थान में अब अलग – अलग विभागों में एक जैसे पदों पर एक समय पर ही भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश में लंबित और भविष्य में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर समीक्षा बैठक में यह फैसला किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने लंबित चल रही भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित वक्त पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सवा साल में ही 5 रोजगार मेलों का आयोजन कर अब तक 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है। वहीं अब भविष्य में हर तीन महीने में ऐसे मेलों का आयोजन कर युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी।

  • एस्ट्रा कर्मचारी लगा जल्द पूरी करें भर्ती प्रक्रिया

शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में प्रक्रिया दिन और लंबित भारतीयों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि फिलहाल प्रदेश में अलग – अलग विभागों में 1 लाख 88 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है। जिन्हें लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती विज्ञापन जारी करने, परीक्षा आयोजित करने, परिणाम घोषित करने के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर एस्ट्रा संसाधन और कर्मचारियों को लगाकर युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की जाए।

  • कोर्ट में लंबित 9,800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने लंबे समय से कोर्ट में लंबित लगभग 9 हजार 800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी पैरवी करवाकर आगे बढ़ाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोर्ट में लंबित अन्य भर्ती प्रकरणों का भी नियमों के तहत परीक्षण करवाकर उनका जल्द निस्तारण करवाया जाए। जिससे प्रदेश के युवाओं के रोजगार का इंतजार जल्द से जल्द खत्म हो सके।

  • भविष्य को ध्यान में रखकर करें भर्ती

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में मानव संसाधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में मानव संसाधन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि सभी विभाग आने वाले सालों की आवश्यकता और भविष्य में खाली होने वाले पदों को ध्यान में रखकर भर्तियां आयोजित करें। उन्होंने इन भर्तियों को समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए सभी विभागों को मिशन मोड पर काम करने के आदेश दिए।

  • मुख्यमंत्री ने कहा- समय पर आयोजित हो भर्ती परीक्षाएं

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में यह आवश्यक है कि जनता का अपने जनप्रतिनिधियों पर विश्वास मजबूत हो। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में की गई सभी घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपने यहां रिक्त पदों पर समयबद्ध रूप से भर्ती करें। उन्होंने कहा कि एक जैसे पदों के लिए अलग – अलग विभागों में अलग – अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होने से ज्यादा समय, संसाधन और मेहनत लगती है। इसे देखते हुए समान पदों के लिए समान पात्रता लागू करने के लिए नियमों में एकरूपता लाई जाए। इसके साथ उन्होंने नवगठित जिलों में भी पद सृजित कर जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए। बैठक में बड़ी भर्ती परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए अनुपयोगी कॉलेज भवनों को परीक्षा केन्द्र में परिवर्तित करने के निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बाइक सवार तीन बदमाशों ने तोड़ी महिला की चैन:मंदिर से घर लौट रही थी बुजुर्ग, 15 दिन बाद भी लुटेरे फरार

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 15 दिन पहले बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात हुई थी। घटना स्थल के