जयपुर के भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 5.75 ग्राम अवैध स्मैक रिकवर की है। पुलिस ने समीना (40) पत्नी आलम निवासी श्रीराम टीला कञ्चीवस्ती राजीव नगर भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला तस्कर से स्मैक के सोर्स को लेकर पूछताछ कर रही है।
भट्टा बस्ती थाना सीआई मुकेश कुमार ने बताया- वह और उनकी टीम 4 अप्रैल को इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की इलाके में एक महिला स्मैक बेच रही है। जानकारी मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को डिटेन कर पूछताछ की गई। महिला के घर की तलाशी के दौरान उसके घर से 5.75 ग्राम स्मैक रिकवर हुई।
पूर्व में भी स्मैक बेचने की शिकायतें मिलती रहीं
महिला ने पूछताछ में स्मैक बेचने के लिए रखने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी समीना को गिरफ्तार किया गया। महिला से पूछताछ की जा रही है कि वह इस स्मैक को कहां से लेकर आई थी। किन को वह यह स्मैक बेचती हैं। महिला के खिलाफ पूर्व में भी स्मैक बेचने की शिकायतें मिलती रही हैं।
जयपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पूरे कमिश्नरेट में अवैध नशे को बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। जयपुर पुलिस संदिग्ध लोगों से निरंतर पूछताछ कर रही हैं। नशे की खेप बरामद होने पर नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं।
