जयपु जिले की मासलपुर थाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर के मामले में 24 साल से फरार चल रही महिला आरोपी उम्मेदी पत्नी कल्याण सिंह राजपूत निवासी पीलवा थाना नई मंडी को दौसा जिले के राहूवास थाना इलाके से दस्तयाब कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना बालघाट पुलिस को सौंप दिया है। एसपी ऑफिस से ₹10000 का इनाम घोषित किया हुआ है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 10 मार्च 2001 को थाना टोडाभीम पर परिवादी बलवीर सिंह गुर्जर निवासी तिघरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह और उसके परिवार जन करतार सिंह, दुष्यन्त सिंह, साहब सिंह तथा अन्य पुरुष व महिलायें गांव पीलवा स्थित खेत में पानी दे रहे थे। इसी बीच कल्याण सिंह, मानसिंह, जोगेन्द्र, उम्मेदी निवासी पीलवा व इनके परिवारजन बन्दूक, तलवार व गडासी आदि हथियार लेकर आये और हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें करतार सिंह, दुष्यन्त सिंह, साहब सिंह की मौके पर ही मृत्यू हो गई तथा अन्य परिवारजन घायल हो गये।
ट्रिपल मर्डर के मामले में थाना टोडाभीम में दर्ज प्रकरण की जांच बालाघाट थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। वांछित आरोपियों की दस्तयाबी के लिए शुक्रवार को मासलपुर पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें सफलता प्राप्त कर 24 साल से ट्रिपल मर्डर में वांछित 10000 की इनामी महिला आरोपी उम्मेदी को दस्तयाब किया गया।
एसएचओ नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह व कांस्टेबल राजेश की विशेष भूमिका रही। टीम में कांस्टेबल रविंद्र, महिला कांस्टेबल ममता एवं पुलिस लाइन करौली के कांस्टेबल निरंजन भी शामिल थे।
