दिनांक 03.04.2025 को मुरलीपुरा, बडपीपली, हाथोज व कालवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सतर्कता जांच कार्यवाही की गयी है। जांच कार्यवाही के दौरान मुरलीपुरा में 5 मामले, बडपीपली में 1 मामला व हाथोज में 4 मामले (कुल 10 मामले) विद्युत चोरी के पकडे गये है। इनमें संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा एल.टी. पोल पर अवैध आंकडे डालकर अपने-अपने परिसरों में विद्युत का अनाधिकृत उपभोग करते हुए, विद्युत चोरी की जा रही थी। मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही करते हुए, 10 वीसीआरस् नम्बर क्रमशः 157089, 157090, 157087, 157091, 157092, 157093, 157129, 157132, 157141 व 157138 भरी जाकर, करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ताओ को नोटिस जारी कर दिये गये है। जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवाने पर, विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।
इसी दौरान कालवाड़ क्षेत्र में 1 परिसर में विद्युत मीटर संदिग्ध पाया गया है, जिसमें छेडछाड कर विद्युत चोरी किये जाने की पूर्ण संभावना के मध्यनजर मौके के फोटोग्राफ्स लिये जाकर वीसीआर नं. 157138 भरी गयी है एवं विद्युत मीटर को जब्त कर लिया गया है। मीटर की प्रयोगशाला में जांच करवायी जावेगी एवं रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
टीम द्वारा मौके से सभी विद्युत मीटरों व केबिल को जब्त कर, विद्युत कनेक्शनों को काट दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता के साथ श्री भागीरथ सैनी, इलेक्ट्रीशियन व श्री विरेन्द्र राव, तकनीकि सहायक भी उपस्थित रहे।
सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत चोरी करना एक दण्डनीय अपराध है। विद्युत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड के लिए सतर्कता अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान के रूप में कार्यवाही की जा रही है एवं यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। विद्युत चोरी में पकडे गये सभी मामलों में जुर्माना राशि की वसूली हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
