Home » राजस्थान » भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

भाजपा का वर्तमान स्वरूप कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान का परिणाम:राजेंद्र गहलोत

जयपुर(सुनील शर्मा) भाजपा जयपुर शहर की ओर से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 6 से 13 अप्रैल तक मनाया जाएगा।भाजपा के स्थापना दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में संभाग प्रभारी,पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुमार गहलोत ने जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने भाजपा की 1980 से 2025 तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2 सीटों वाली भाजपा ने आज देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।इसके पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओं के त्याग,तपस्या और बलिदान के कारण संभव हुआ है।

साथ ही गहलोत ने कहा कि भाजपा अपने स्थापना दिवस को 6 से 13 अप्रैल तक मनाएगी 6 अप्रैल को सम्पूर्ण देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा।वही 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का तथा 8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा 7 से 13 अप्रैल तक स्वच्छता अभियान लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि मोदी सरकार ने वोट बैंक की राजनीति नहीं की।मोदी ने सबका साथ,सबका विकास की नीति पर कार्य किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए वक्फ बिल पर किए गए संशोधन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के चलते वक्फ बोर्ड को भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस द्वारा 2014 चुनाव से पहले वक़्फ़ को असीमित अधिकार देते हुए ऐसे क़ानून पास किए जिससे भारतीय संविधान का उल्लंघन हुआ और न्याय के नैसर्गिक मौलिक अधिकार का हनन हुआ।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कालीचरण सराफ,विधायक बालमुकुंदाचार्य,मेयर सौम्य गुर्जर,सोशल मीडिया संयोजक हीरेन कौशिक,जयपुर शहर कार्यक्रम संयोजक व भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक,जिला उपाध्यक्ष नवरत्न नाराणिया,जिला मंत्री व सह संयोजक राजेश ताम्बी,अनुभव शर्मा, सहित ज़िले के पदाधिकारी,मोर्चों के अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार