Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस को देख बदमाश ने खुद को मारा चाकू:राहगीर को लूटते समय पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर साथी मोबाइल लेकर भागा

जयपुर पुलिस को देख बदमाश ने खुद को मारा चाकू:राहगीर को लूटते समय पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर साथी मोबाइल लेकर भागा

जयपुर में पुलिस को देखकर एक बदमाश ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। राहगीर से लूट की वारदात करते समय पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा था। पुलिस ने हथियारबंद बदमाश को पकड़ा तो साथी हिस्ट्रीशीटर छीना हुआ मोबाइल लेकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायल बदमाश का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद अरेस्ट किया है।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- लूट की वारदात दौसा के मेहंदीपुर बालाजी निवासी रामवीर गुर्जर (27) के साथ हुई। गुरुवार रात करीब 8 बजे वह रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दो बदमाशों ने उसको पकड़ लिया। एक बदमाश ने चाकू दिखाकर डराया, दूसरे ने उसके हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान पुलिस गश्त दल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर मोबाइल लूटकर एक बदमाश भाग गया। दूसरे बदमाश ने रामवीर पर चाकू से वार किया।

पीछे हटने के कारण रामवीर बच गया। पुलिस को आते देखकर बदमाश ने खुद को चाकू मारकर चीरना शुरू कर दिया। घायल हालत में बदमाश को पुलिस ने पकड़ प्राथमिक उपचार करवाया। पूछताछ में बदमाश ने खुद का नाम साजिद (27) पुत्र मुमताज अली निवासी मकराना नागौर बताया। पुलिस ने उपचार के बाद लूट मामले में आरोपी साजिद को अरेस्ट किया। आरोपी साजिद ने सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर दोस्त नवीन हरिजन के साथ वारदात करना कबूल किया। पुलिस फरार हिस्ट्रीशीटर की तलाश के साथ ही लूटा गया मोबाइल बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बाइक सवार तीन बदमाशों ने तोड़ी महिला की चैन:मंदिर से घर लौट रही थी बुजुर्ग, 15 दिन बाद भी लुटेरे फरार

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में 15 दिन पहले बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात हुई थी। घटना स्थल के