Home » राजस्थान » खोए और चोरी हुए 22 मोबाइल फोन बरामद:चौमूं पुलिस की बड़ी कामयाबी, CEIR पोर्टल की मदद से की ट्रेसिंग

खोए और चोरी हुए 22 मोबाइल फोन बरामद:चौमूं पुलिस की बड़ी कामयाबी, CEIR पोर्टल की मदद से की ट्रेसिंग

चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खोए और चोरी हुए करीब 22 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाया है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। शर्मा ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए भारत सरकार के CEIR पोर्टल का इस्तेमाल किया गया। पीड़ित मोबाइल धारकों को इस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

साइबर एक्सपर्ट कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने पोर्टल पर मोबाइल एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद फोन को ट्रेस किया। डाटा विश्लेषण के बाद सभी मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने सभी मोबाइल मालिकों को थाने बुलाकर उनके फोन वापस सौंप दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गहलोत बोले-वसुंधरा को सब मालूम,जनता को बेवकूफ बना रहे:यदि उनमें राजनीतिक ईमानदारी है तो बताएं, नई ERCP में दम है या पुरानी में

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ERCP और PKC प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा।