चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खोए और चोरी हुए करीब 22 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। शर्मा ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए भारत सरकार के CEIR पोर्टल का इस्तेमाल किया गया। पीड़ित मोबाइल धारकों को इस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
साइबर एक्सपर्ट कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने पोर्टल पर मोबाइल एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद फोन को ट्रेस किया। डाटा विश्लेषण के बाद सभी मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने सभी मोबाइल मालिकों को थाने बुलाकर उनके फोन वापस सौंप दिए।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 31