Home » राजस्थान » जयपुर में बिना-मान्यता चल रहे मदरसों की जांच की मांग:बालमुकुंद बोले- 47 साल के मौलाना ने 23 साल की युवती से निकाह कर फर्जी सर्टिफिकेट बनाया

जयपुर में बिना-मान्यता चल रहे मदरसों की जांच की मांग:बालमुकुंद बोले- 47 साल के मौलाना ने 23 साल की युवती से निकाह कर फर्जी सर्टिफिकेट बनाया

हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बिना सरकारी मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की अपील की है।

विधायक बालमुकुंद आचार्य को हवामहल क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने शिकायत दी है कि जलमहल के सामने जेपी कॉलोनी टोंक वालों की बस्ती स्थित ‘मदरसा नूर उल इस्लाम’ में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं। साथ ही मौलाना मुफ्ती सलीम पुत्र रईस पर लड़की को बहला-फुसलाकर फर्जी निकाह के जरिए जबरन अपहरण करने का आरोप है। शिकायत के मुताबिक इस मदरसे का न तो राज्य सरकार से पंजीकरण है। न ही किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से पंजीकृत है।

बालमुकुंदाचार्य ने कहा- मदरसों में कोई चेकिंग नहीं होती है। सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसलिए इनकी जांच होना जरूरी है। हमारे पास लंबे समय से इनकी शिकायतें आ रही हैं। अभी जो मामला आया है, उसमें एक 47 साल के मौलाना ने 22 – 23 साल की युवती निकाह कर फर्जी सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके बाद वह शिकायत करने पर परिजनों को धमकी भी दे रहा है।

पूर्व में भी मिल चुकी हैं गंभीर शिकायतें

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस मदरसे में पहले भी गरीब बच्चियों के साथ अनैतिक कार्य किए जाते हैं। कुछ लोग फर्जी पहचान पत्र बना शहर में रह रहे हैं। जो खाड़ी देशों से चंदा और हवाला के जरिए पैसे प्राप्त कर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं। विधायक ने पुलिस अधिकारियों को मामले में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। अब इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की जांच और कार्रवाई पर नजर टिकी हुई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

राजस्थान के 14 जिलों में आज हीटवेव की चेतावनी:26 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा तापमान; पारा 45 डिग्री के पार

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। कल (रविवार) बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच