जयपुर में दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। परिवार के लोग तीए की बैठक में गए हुए थे। लॉक तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर ले गए। श्याम नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- चोरी की वारदात किशन नगर श्याम नगर निवासी संजीव कुमार माथुर (54) के घर हुई। तीन अप्रैल को छोटी बहन की तीये की बैठक में वह परिवार के साथ गए थे। पीछे से बदमाशों ने दिन-दहाड़े सूने मकान को चोरी की नीयत से निशान बनाया।
मकान का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखी सोने की दो चेन, दो पैंडल, चांदी की चार चेन व चांदी के बर्तन, 85 हजार रुपए और कीमती सामान चोरी कर ले गए। शाम करीब 6:45 बजे वापस लौटने पर चोरी की वारदात का पता चला।
चोरी की सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज में कैद हुए चोरी करने आए बदमाश की तलाश की जा रही है।
