Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में 7 अप्रैल से मिलेंगे IPL मैच के टिकट:SMS स्टेडियम के गेट पर लगेंगे काउंटर; स्टूडेंट्स को मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट

जयपुर में 7 अप्रैल से मिलेंगे IPL मैच के टिकट:SMS स्टेडियम के गेट पर लगेंगे काउंटर; स्टूडेंट्स को मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के टिकट की बिक्री 7 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। फिलहाल 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के टिकट की ब्रिक्री की जाएगी। स्टूडेंट्स अपनी आईडी कार्ड दिखाकर 1500 रुपए का टिकट महज 500 में खरीद सकेंगे।

बता दें कि पहले 5 अप्रैल से टिकट की ऑफलाइन सेल शुरू होने वाली थी। इसकी वजह से बड़ी संख्या में युवा सवाई मानसिंह स्टेडियम टिकट खरीदने पहुंचे थे। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से फिलहाल टिकट की बिक्री को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया- जयपुर में आयोजित होने वाले पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट लवर स्टेडियम से ऑफलाइन टिकट खरीद कर सकते हैं। यहां पर बॉक्स ऑफिस चालू किया जाएगा। यह बॉक्स ऑफिस सवाई मानसिंह स्टेडियम के ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट और वेस्ट गेट पर बनाया गया है। जहां 7 अप्रैल से सुबह 10 बजे से ऑफलाइन टिकट की सेल शुरू होगी। यहां हर कैटेगरी के टिकट उपलब्ध होंगे। जिन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा।

इस बार महंगी की गई टिकट इस बार जयपुर में IPL के मैच देखना महंगा हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टिकटों की रेट में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि स्टूडेंट्स को राहत दी गई है। जयपुर में होने वाले मैच में स्टूडेंट्स के लिए आईडी दिखाने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्हें 1500 रुपए का टिकट महज 500 रुपए में मिलेगा। वहीं अन्य कैटेगरी में टिकटों की दरें डिमांड के अनुसार बढ़ाई जाएंगी। राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने हर मैच में टिकटों प्राइज अलग-अलग होने के संकेत दिए हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

राजस्थान के 14 जिलों में आज हीटवेव की चेतावनी:26 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा तापमान; पारा 45 डिग्री के पार

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। कल (रविवार) बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच