Poola Jada
Home » राजस्थान » धौलपुर कलेक्टर से MLA समर्थकों की धक्का-मुक्की, कांग्रेस MLA के घर के सामने समर्थकों में फंसे, बॉडीगार्ड ने रिवॉल्वर निकाली, फिर बाहर खींचा

धौलपुर कलेक्टर से MLA समर्थकों की धक्का-मुक्की, कांग्रेस MLA के घर के सामने समर्थकों में फंसे, बॉडीगार्ड ने रिवॉल्वर निकाली, फिर बाहर खींचा

धौलपुर में जिला कलेक्टर के साथ धक्का-मुक्की का मामला गर्माने लगा है। आरोप कांग्रेस विधायक के चाचा और उनके समर्थकों पर हैं।

दरअसल, आईएएस श्रीनिधि बीटी शुक्रवार (4 अप्रैल) को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान एमएलए रोहित बोहरा के घर के बाहर उनका विवाद हो गया।

मामला बढ़ता देख कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने उन्हें भीड़ में से खींच लिया। उसने भीड़ को हटाने के लिए रिवॉल्वर से हवाई फायर की भी तैयारी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे डाकखाना चौराहे की है। इस घटना का वीडियो शनिवार (5 अप्रैल) को सामने आया है।

सबसे पहले 3 वीडियो में देखिए पूरा विवाद…

अब समझिए- क्या है पूरा मामला

  • धौलपुर शहर में जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।
  • शुक्रवार शाम को टीम जब अतिक्रमण हटाते हुए विधायक के घर के पास पहुंची तो उनके चाचा प्रदीप बोहरा समर्थकों ने हंगामा किया। टीम के साथ कलेक्टर भी मौजूद थे।
  • इस दौरान विधायक के समर्थक बुलडोजर के सामने खड़े हो गए थे। कलेक्टर ने समर्थकों को समझाने का प्रयास किया तो एक समर्थक ने धक्का-मुक्की कर दी और उनकी कॉलर पकड़कर खींचा।
  • इस बीच कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने भीड़ को हटाने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली थी। आज सामने आए वीडियो में बॉडीगार्ड रिवॉल्वर लोड करते भी नजर आ रहा है। वो हवाई फायर करने की तैयारी में था।
  • इससे पहले एसपी सुमित मेहरड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

विधायक के चाचा से पूछताछ

शुक्रवार रात की घटना के दौरान प्रदीप बोहरा विधायक के घर में घुस गया था। उसके समर्थक भी एसपी और पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद पीछे हट गए थे।

हालांकि, विधायक के चाचा का दावा है कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की नहीं की है। अंधेरे में किसी समर्थक ने किसी को धक्का दिया होगा तो उसकी जानकारी नहीं है।

घटना को लेकर निहालगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। कलेक्टर से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में रवि सिकरवार, रवि लोढ़ा और राम वकील गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।

शांति भंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह प्रदीप बोहरा व उनके कई समर्थकों को पुलिस पूछताछ ने थाने में पूछताछ भी की। उसके बाद प्रदीप बोहरा थाने से निकल गए।

धौलपुर में अतिक्रमण की कार्रवाई से जुड़े PHOTOS…

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को इन्हीं बैंक के बाहर अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया गया था। जिला कलेक्टर को भी यहीं विधायक समर्थकों ने घेरा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात को इन्हीं बैंक के बाहर अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया गया था। जिला कलेक्टर को भी यहीं विधायक समर्थकों ने घेरा था।
धौलपुर में जगन टॉकीज के सामने भाजपा नेता नीरज शर्मा की प्रोपर्टी पर भी कार्रवाई की गई। लोगों के विरोध के बाद रात करीब 12 बजे कार्रवाई को रोका गया।
धौलपुर में जगन टॉकीज के सामने भाजपा नेता नीरज शर्मा की प्रोपर्टी पर भी कार्रवाई की गई। लोगों के विरोध के बाद रात करीब 12 बजे कार्रवाई को रोका गया।
विधायक के चाचा सहित कई लोगों को थाने लाने पर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
विधायक के चाचा सहित कई लोगों को थाने लाने पर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

राजस्थान के 14 जिलों में आज हीटवेव की चेतावनी:26 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना ज्यादा तापमान; पारा 45 डिग्री के पार

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। कल (रविवार) बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच