Home » राजस्थान » 4 दिन हीटवेव की चपेट में होगा आधा राजस्थान:44 डिग्री तक पहुंच सकता है गर्मी का पारा, अलर्ट जारी, जानें- कहां-कहां है चेतावनी

4 दिन हीटवेव की चपेट में होगा आधा राजस्थान:44 डिग्री तक पहुंच सकता है गर्मी का पारा, अलर्ट जारी, जानें- कहां-कहां है चेतावनी

राजस्थान में आज से गर्मी तेज होने लगेगी। अगले तीन-चार दिन राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में हीटवेव चलने और तेज गर्मी पड़ने की आशंका है। इसको देखते हुए आज दो जिलों में हीटवेव चलने की संभावना है। जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी।

8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में इस दौरान पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे की आशंका है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान-राजस्थान की सीमा पर एक एंटी साइक्लोन बनने और उसके असर से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने के कारण अचानक गर्मी तेज होगी। राज्य में कल भी दिनभर तेज गर्मी रही।

बाड़मेर सबसे गर्म रहा, 6 जिलों में तेज गर्मी

जालोर, जोधपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, कोटा और वनस्थली (टोंक) एरिया में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। कल सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज हुआ, जहां 42.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर के एरिया में कल दिन में हीटवेव भी चली।

जयपुर में पारा औसत से 3 डिग्री ऊपर पहुंचा

राजधानी जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के औसत तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जयपुर में सुबह 10 बजे बाद से ही धूप तेज रही और देर शाम तक तेज गर्मी रही।

शाम सूरज ढलने के बाद हल्की ठंडक हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर के अलावा चूरू, धौलपुर में भी कल अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज बाड़मेर, जैसलमेर जिले में हीटवेव चलने की संभावना जताते हुए इसके लिए दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जो 6 अप्रैल को 8 जिलों, 7 अप्रैल को 19 जिलों और 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार