Home » राजस्थान » शादीशुदा महिला से अफेयर से शुरू हुई…गैंगस्टर बनने की कहानी:लॉरेंस गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग करता था राजस्थान का आदित्य, दुबई से पकड़ा गया

शादीशुदा महिला से अफेयर से शुरू हुई…गैंगस्टर बनने की कहानी:लॉरेंस गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग करता था राजस्थान का आदित्य, दुबई से पकड़ा गया

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के बड़े गैंगस्टर आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया है। कुचामन सिटी के आदित्य की कहानी किसी फिल्म की पटकथा जैसी है।

शादीशुदा दो बच्चों की मां से अफेयर हुआ। उसी वजह से पहली बार जेल गया, जहां से क्राइम वर्ल्ड के दरवाजे उसके लिए खुल गए।

पढ़िए किराना शॉप वाले का बेटा गैंगस्टर कैसे बन गया और कैसे AGTF उस तरह पहुंची…

गिरफ्त में लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन उर्फ टोनी (काली टीशर्ट में)।
गिरफ्त में लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन उर्फ टोनी (काली टीशर्ट में)।

2 बच्चों की मां से अफेयर, उसी ने कराया रेप का मुकदमा आदित्य के पिता जम्बू जैन किराना शॉप चलाते थे। आदित्य का अफेयर पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां से हो गया। महिला का पति मस्कट में मजदूरी करता था। महिला के पति को पता चला तो उसने पत्नी को मस्कट बुला लिया। शादीशुदा प्रेमिका के लिए आदित्य भी दुबई तक चला गया। हालांकि उसे आगे मस्कट का वीजा नहीं मिला।

महिला और उसका पति आदित्य की हरकतों से परेशान हो गए थे। नवंबर 2017 में महिला ने भारत पहुंचने पर कुचामन सिटी थाने में आदित्य के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया। आदित्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसे कोर्ट के आदेश पर परबतसर जेल भेज दिया गया। इधर, बेटे की हरकतों से तंग आकर पिता ने रिश्ता उससे तोड़ लिया

आदित्य के खिलाफ कुचामन थाने में रेप और एक्सटॉर्शन सहित कुल 4 मामले में दर्ज हैं।
आदित्य के खिलाफ कुचामन थाने में रेप और एक्सटॉर्शन सहित कुल 4 मामले में दर्ज हैं।

जेल में हुई हार्डकोर क्रिमिनल से पहचान, बाहर आकर उसी महिला से शादी रेप केस में परबतसर जेल में आदित्य की हार्डकोर क्रिमिनल रिछपाल से जान-पहचान हो गई। दोनों ने कई वारदातें प्लान कीं। कुछ समय बाद आदित्य जमानत पर जेल से रिहा हो गया। आदित्य पर रेप केस कराने वाली महिला का अगस्त 2018 में पति से तलाक हो गया था। उसके दोनों बच्चों की कस्टडी पति को मिल गई थी। महिला फिर से आदित्य से मिलने लगी। उसने पीहर से भागकर आदित्य से आर्य समाज के मंदिर में आदित्य से शादी कर ली।

इधर, रिछपाल को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। आदित्य ने रिछपाल के साथ बड़े व्यापारी से वसूली का प्लान बनाया। आदित्य ने अजमेर जेल में रिछपाल के पास मोबाइल पहुंचाया। रिछपाल ने 27 नवंबर 2018 को खुद को सरदारशहर एसएचओ बताकर व्यापार एवं उद्योग संघ, सरदारशहर के अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ से आदित्य के खाते में पांच लाख रुपए जमा करवाए। दूसरी बार अपने परिचित को 6 लाख दिलवा दिए।

सर्राफ को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच की तो सिम और खाते के आधार पर आदित्य जैन के बारे में पता चला। आदित्य को सरदारशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

2024 में दुबई पहुंचा, लॉरेंस के लिए करने लगा डिब्बा कॉलिंग 2018 में जेल में आदित्य की मुलाकात लॉरेंस के खास रोहित गोदारा के गैंग के वीरेंद्र चारण से हुई। लॉरेंस गैंग को उस वक्त डिब्बा कॉलिंग के लिए एक नए आदमी की जरूरत थी, क्योंकि गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग मैनेज करने वाला अमरजीत इटली में पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। वीरेंद्र चारण के कहने पर ही आदित्य पत्नी के साथ जनवरी 2024 में दुबई चला गया। टूर और ट्रैवलर्स बिजनेस की आड़ में लॉरेंस गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग ऑपरेट करने लगा।

व्यापारियों को धमकाने के मामले में टास्क फोर्स की नजर में आया कुचामन सिटी के 5 कारोबारियों को रोहित गोदारा के नाम से 29 और 30 नवंबर 2024 को विदेशी नंबरों से वॉट्सऐप कॉल कर 2 से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

पड़ताल में शक की सुई कुचामन के बदमाश सफीक खान पर घूमी। उसके जिम और घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह अपने साथियों के साथ मुंबई भाग गया था।

बाद में सूरत से कुचामन के रहने वाले चार आरोपियों सफीक खान, फहीम खान, सोयब खान और सरफराज खान को गिरफ्तार किया गया। सफीक ने ही कुचामन के व्यापारियों के मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां रोहित गोदारा को दी थीं।सरफराज, सोयब खान और फहीम खान, सफीक के इशारे पर व्यापारियों की जानकारियां जुटाने का काम करते थे।

सफीक खान को छोड़कर बाकी तीनों आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। इस बीच फरवरी 2025 में शहर के दो व्यापारियों को फिर से रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली थी।

अब इसी मामले में आदित्य का नाम सामने आने पर राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स उसे गिरफ्तार करके जयपुर लेकर आई है। आदित्य के पासपोर्ट की जानकारी जुटाई तो उसके दुबई में होने का पता चला। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस के साथ ही लुकआउट सर्कुलर भी जारी करवाया गया।

25 फरवरी को आर्मेनिया जाने के लिए आदित्य दुबई एयरपोर्ट पहुंचा। दुबई पुलिस ने उसे अरेस्ट कर गुरुवार रात AGTF को सौंपा गया।

अब जानिए, क्या है डब्बा कॉलिंग

  • गैंग का एक गुर्गा पहले उस व्यक्ति को इंटरनेट कॉलिंग के जरिए फोन करता है, जिससे वसूली करनी होती है। इसके बाद यही गुर्गा दूसरे देश में बैठे अपने आका यानी बॉस को दूसरे फोन का इस्तेमाल कर कॉल करता है। अब दोनों फोन को एक-दूसरे के बगल में रख दिया जाता है। दोनों फोन के स्पीकर ऑन किए जाते हैं और गुर्गे का बॉस उस शख्स को धमकी देते हुए एक मोटी रकम की मांग करता है।
  • जबरन वसूली के लिए ये कॉल आमतौर पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN का इस्तेमाल करके की जाती हैं। इस तरीके के जरिए कॉल करने वाले का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार