Home » राजस्थान » अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार गिरने से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. शिव सुखवाल के खेत में पकी हुई और कटी रखी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई. और देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गई,

ऐसे में भदेसर में दमकल नहीं होने से मंडफिया से दमकल बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे आसपास के खेतों में दहशत का माहौल बन गया. दमकल पहुंचने से पहले ही पूरी फसल जलकर राख हो गई.

परिवार का रो-रोकर बुरा हालः
किसान के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस, तहसील और पंचायत प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करते हुए विद्युत लाइनों की जांच की अपील की है. हालांकि गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना और अधिक नुकसान हो सकता था.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार