जयपुर में ज्वेलरी की एक शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। लॉक तोड़कर बदमाश शॉप में घुसा। लाखों रुपए कीमत के गहने चोरी कर फरार हो गया। शॉप के पास लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- ब्रह्मपुरी के सीताराम बाजार निवासी अमित सोनी (27) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बड़ा अखाड़ा मंगला माता मार्ग पर उनकी ज्वेलरी की शॉप है। 3 अप्रैल की रात वह रोज की तरह शॉप लॉक कर घर आ गए। देर रात बदमाशों ने चोरी की नीयत से शॉप को निशाना बनाया। शॉप का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे।
शॉप से 35-40 ग्राम सोना और करीब 400 ग्राम चांदी व पन्ने के नगीने का पैकेट चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह शॉप पर आने पर चोरी का पता चला। आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोर नजर आया। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
