धौलपुर में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एनएच-123 पर स्थित सैंपऊ कस्बे के अंडरपास पुल के ऊपर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 3 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर करीब 20 मीटर तक खून के निशान मिले हैं।
सूचना मिलते ही सीओ अनूप कुमार और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
सीओ अनूप कुमार के अनुसार पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान होने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 6