Poola Jada
Home » राजस्थान » प्रतापनगर से सांगानेर तक निकली राम नवमी की शोभायात्रा:साध्वी प्राची ने किया शुभारंभ, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, झांकियों और भजनों ने बांधा समां

प्रतापनगर से सांगानेर तक निकली राम नवमी की शोभायात्रा:साध्वी प्राची ने किया शुभारंभ, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, झांकियों और भजनों ने बांधा समां

जयपुर के प्रतापनगर में सोमवार को राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा देहलावास बालाजी मंदिर से शुरू होकर सांगानेर के त्रिपोलिया हनुमान मंदिर तक गई। शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर जय श्री राम के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीराम प्रभु का स्वागत किया। यात्रा में देशभर से आए संत-महात्माओं के साथ समाजसेवी संगठनों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

देहलावास बालाजी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ हरिद्वार के करनाल आश्रम से आईं साध्वी प्राची दीदी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने संत-महात्माओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक रामकरण समेत अन्य प्रतिनिधियों के साथ भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना और आरती की। यात्रा भैरूजी सर्किल, कुंभा मार्ग, सेक्टर 8, काली माता मंदिर, श्योपुर रोड, श्री पिंजरापोल गौशाला, टोंक रोड, सांगानेर थाना सर्किल होते हुए त्रिपोलिया बालाजी मंदिर पहुंची। रास्ते में नगर निगम स्टेडियम, सीईओ ऑफिस, सांगानेर बस स्टैंड, जैन मंदिर और सांगा बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़