Home » मनोरंजन » शूटिंग करने झुंझुनूं के मंडावा पहुंचे एक्टर सैफ अली खान:सूट, चश्मा और मूंछों में नजर आए; 6 दिन से इलाके में जमी यूनिट

शूटिंग करने झुंझुनूं के मंडावा पहुंचे एक्टर सैफ अली खान:सूट, चश्मा और मूंछों में नजर आए; 6 दिन से इलाके में जमी यूनिट

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान झुंझुनूं के मंडावा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की यूनिट 6 दिन से हवेलियों के लिए प्रसिद्ध कस्बे मंडावा में डेरा डाले हुए है। इलाके के आसपास की लोकेशंस पर फिल्म के दृश्य शूट किए जा रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इलाके में उनकी मौजूदगी से प्रशंसकों और स्थानीय लोगों में उत्साह है।

रविवार को फिल्म यूनिट ने मंडावा के पास गांव चूड़ी और अजीतगढ़ इलाके में कई घंटे शूटिंग की। संकरी गलियों और रंग-बिरंगी हवेलियों के बीच फिल्मी सितारों और क्रू मेंबर्स की चहल-पहल रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सैफ अली खान को भी कई बार सेट पर देखा गया और उन्होंने कुछ दृश्यों में भाग भी लिया। चूड़ी के अलावा, फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मंडावा के अन्य दर्शनीय स्थलों पर भी हुई है, जिससे शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव पर्दे पर जीवंत हो उठेगा।

सैफ अली खान का मंडावा से पुराना नाता रहा है। यह पहली बार नहीं है जब वे इस खूबसूरत जगह पर किसी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं। इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों के कुछ हिस्सों की शूटिंग मंडावा और इसके आसपास के क्षेत्रों में हो चुकी है।

सैफ अली खान ने देखी मंडावा की हवेलियां

शूटिंग के बीच समय निकालकर सैफ अली खान ने मंडावा की कुछ प्रमुख और ऐतिहासिक हवेलियों का भी दौरा किया। उन्होंने यहां की अद्भुत वास्तुकला और कलाकारी की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सैफ अली खान ने बड़ी आत्मीयता से लोगों से बातचीत की और मंडावा की संस्कृति और इतिहास के बारे में जानने में रुचि दिखाई।

फिल्म यूनिट अगले कुछ और दिनों तक मंडावा में ही रहेगी और फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग पूरी करेगी। फिल्म के बारे में अन्य जानकारी का अभी इंतजार है।

मंडावा में पहले भी हो चुकी हैं कई फिल्मों की शूटिंग

मंडावा अपनी अद्भुत हवेलियों, किले और राजस्थानी वास्तुकला के कारण फिल्म निर्माताओं के लिए हमेशा से एक पसंदीदा स्थान रहा है। यहां कई बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग…

बजरंगी भाईजान : सलमान खान अभिनीत इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य मंडावा की गलियों और हवेलियों में फिल्माए गए थे, जिसने इस जगह को राष्ट्रीय स्तर पर और भी पहचान दिलाई।

पीके (PK) आमिर खान की इस चर्चित फिल्म के भी कुछ दृश्य मंडावा में शूट किए गए थे, जिसमें यहां की स्थानीय संस्कृति और परिवेश को दर्शाया गया था।

गुलाल (Gulaal) अनुराग कश्यप की यह राजनीतिक ड्रामा फिल्म पूरी तरह से राजस्थान के विभिन्न लोकेशंस पर शूट हुई थी, जिसमें मंडावा भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। फिल्म में यहां की हवेलियों और गलियों का बेहतरीन चित्रण किया गया था।

काई पो छे! (Kai Po Che!) सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध अभिनीत इस फिल्म के भी कुछ दृश्य मंडावा में फिल्माए गए थे।

इसके अलावा भी कई अन्य छोटी-बड़ी फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग समय-समय पर मंडावा में होती रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़