Poola Jada
Home » राजस्थान » चलते ई-रिक्शा में महिला की गोद से बच्चा छीना:भाई ने स्कूटी सवार बदमाश का हाथ पकड़ गिराया; भीड़ ने कपड़े उतारकर पीटा

चलते ई-रिक्शा में महिला की गोद से बच्चा छीना:भाई ने स्कूटी सवार बदमाश का हाथ पकड़ गिराया; भीड़ ने कपड़े उतारकर पीटा

अलवर में 2 बदमाशों ने बच्चा के किडनैपिंग की कोशिश की। बच्चा अपनी मां और मामा के साथ ई-रिक्शा में घर जा रहा था, तभी दोनों स्कूटी पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे।

कुछ देर पीछा करने के बाद आरोपियों ने बच्चे को छीनने की कोशिश की।इस दौरान मोबाइल और पर्स नीचे गिर गया। बच्चे के मामा ने एक बदमाश का हाथ पकड़कर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

दूसरे आरोपी को मौके पर जुटे लोगों ने पकड़ लिया। घटना कोतवाली थाना इलाके के मनु मार्ग (हाउसिंग बोर्ड) क्षेत्र में रविवार रात 8 बजे हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बबीता अपने बेटे और भाई के साथ ई-रिक्शा में थी, इस दौरान वारदात हुई।
बबीता अपने बेटे और भाई के साथ ई-रिक्शा में थी, इस दौरान वारदात हुई।

महिला बोली- बच्चा गोद से गिरा, मोबाइल भी टूटा

पीड़ित महिला बबीता ने बताया- ई-रिक्शा से हम मनु मार्ग में अपने घर के पास ही पहुंच गए थे। इस दौरान स्कूटी पर दो लड़के बिल्कुल पास आ गए। उनमें से पीछे बैठे लड़के ने बच्चे को खींचा। वे फोन और पर्स भी छीनने वाले थे। इस दौरान बच्चा गोद से गिर गया। फोन भी गिरकर टूट गया। मेरे भाई लोकेश ने उसका हाथ पकड़ लिया।

बबीता के भाई लोकेश ने बताया- हम कोर्ट से अपने घर जा रहे थे। ई-रिक्शा में मैं भी था। लड़के ने हाथ बढ़ाया तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गर्दन पकड़ उसे जमीन पर गिरा दिया। बदमाश का साथी फरार हो गया। मैंने हाथ आए बदमाश को वहीं दबोच लिया।

लोगों ने कपड़े उतारकर पीटा, मोबाइल तोड़ा

जानकारी के अनुसार घटना मनु मार्ग स्थित पीड़ित भाई-बहन के घर के पास हुई थी, इसलिए मोहल्ले के लोग इकट्‌ठे हो गए और पकड़े गए युवक को वहीं रोड किनारे बैठा लिया। गुस्साए लोगों ने युवक के कपड़े उतरवा दिए और जमकर पीटा। इस दौरान युवक का मोबाइल छीन कर उसे तोड़ दिया। इस दौरान भीड़ में मौजूद किसी युवक ने आरोपी का वीडियो बना लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को फोन किया।

कोतवाली थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र ने बताया- हम रात 9 बजे मौके पर पहुंचे। भीड़ ने आरोपी को बंधक बना रखा था। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद खान पुत्र खली मोहम्मद बताया। वह मूंगस्का (अलवर) की बिमला कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को पकड़कर जिला अस्पताल में सामान्य मेडिकल मुआयना कराया।

लोगों ने आरोपी युवक को बंधक बना लिया और कपड़े उतारकर मारपीट की।
लोगों ने आरोपी युवक को बंधक बना लिया और कपड़े उतारकर मारपीट की।

वीडियो में क्या

सामने आए वीडियो में मनु मार्ग पर डॉ. आरजू अरोड़ा की डेंटल क्लीनिक के बोर्ड के पास सड़क किनारे युवक बिना कपड़ों के बैठा नजर आता है। भीड़ ने उसे घेर रखा है और गाली-गलौज कर रहे हैं। लड़का एक बार हाथ जोड़ता है। एक व्यक्ति कहता है- इसके साथी का नाम नसीम बता रहा है। वह भाग गया है।

इस दौरान काली टीशर्ट पहने एक युवक आगे आता है और आरोपी का फोन छीनकर उसे दो बार जमीन पर पटकता है। इसके बाद सफेद कैप लगाए युवक आता है और वह भी मोबाइल को जोर से जमीन पर पटकता है। इस दौरान कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति भीड़ को हिंसा न करने की बात कहते हुए समझाता है।

भीड़ से आवाज आती है- चोरी का मोबाइल है। इसकी सिम कहां है। मोबाइल में सिम नहीं है।

बदमाश के मोबाइल में नहीं थी सिम

पुलिस ने बताया- अभी मोहम्मद खान के साथी के बारे में पता कर रहे हैं। आरोपी ने रात को अधिक जानकारी नहीं दी। जल्दी दूसरा बदमाश भी पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद साफ हो सकेगा कि बदमाश बच्चा छीनने आए थे या कोई दूसरी घटना को अंजाम देने आए थे।

जानकारी में सामने आया है कि आरोपी के पास से मिले फोन जिसे लोगों ने तोड़ दिया उसमें कोई सिम नहीं थी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़