Home » राजस्थान » BJP नेता पर हमला, गर्दन-रीढ़ की हड्डी टूटी:पड़ोसी से चल रहा प्रॉपर्टी विवाद, सिर में गहरी चोट के कारण ICU में भर्ती, जयपुर रेफर

BJP नेता पर हमला, गर्दन-रीढ़ की हड्डी टूटी:पड़ोसी से चल रहा प्रॉपर्टी विवाद, सिर में गहरी चोट के कारण ICU में भर्ती, जयपुर रेफर

प्रॉपर्टी विवाद में भरतपुर में भाजपा नेता के सिर पर मकान की छत से पत्थर फेंक दिया गया। इस हमले में उनके सिर पर गहरी चोट लगी, गर्दन और रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर किया गया। घटना भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में पुरोहित मोहल्ला में रविवार को हुई। भाजपा नेता भरतपुर में सर्राफा व्यापारी और मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष ऋषभ बंसल हैं। अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

ऋषभ बंसल के दोस्त नगर निगम के पार्षद नरेश कुमार ने बताया- ऋषभ के भतीजे गौरव ने पुरोहित मोहल्ले में कुछ दिनन पहले एक मकान खरीदा था। मकान खरीदे जाने के बाद पड़ोस में रहने वाले राजकुमार, गप्पू, नीरज, विकास आदि ने दावा किया मकान के बरामदे में हमारा भी हिस्सा है। रविवार को भी पड़ोसी बरामदे को लेकर विवाद कर रहे थे

पड़ोसी से बात कर रहे थे, परिवार के लोगों ने छत से पत्थर फेंका

इस दौरान बीजेपी नेता ऋषभ बंसल रविवार को मेरे (नरेश कुमार) साथ पड़ोसी राजकुमार से बात करने गए थे। ऋषभ राजकुमार से बात ही कर रहे थे कि उसके परिवार के लोगों ने छत से ऋषभ के सिर पर पत्थर फेंक दिया। वे वहीं गिर गए और लहूलुहान हो गए। उन्हें गंभीर चोट लगी।

उस वक्त मैं मकान के बाहर खड़ा था। धमाके और ऋषभ के चिल्लाने की आवाज सुनी तो अंदर भागा। ऋषभ के सिर से बहुत खून बह रहा था। मैं ऋषभ को लेकर तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में सीके बिरला हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट किया गया है।

ऋषभ बंसल सर्राफा व्यापारी हैं और भरतपुर में भाजपा मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष हैं।
ऋषभ बंसल सर्राफा व्यापारी हैं और भरतपुर में भाजपा मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष हैं।

डॉक्टर का कहना है कि ऋषभ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूट गई हैं। सिर में गंभीर चोट है।

कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया-घटना की जानकारी मिली है। जिस मकान में घटना हुई उस पर ताला लगा दिया है। ऋषभ के परिजनों से FIR देने को कहा है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इसी मकान के अंदर रविवार को भाजपा नेता पर पत्थर से हमला हुआ।
इसी मकान के अंदर रविवार को भाजपा नेता पर पत्थर से हमला हुआ।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़