तापमान बढ़ने के साथ रविवार शाम 5:30 बजे सज्जनगढ़ सेंचुरी फिर धधक उठी। इस बार हवाला गांव की तरफ लॉयन सफारी के पहाड़ी वाले हिस्से के पीछे लपटें उठीं। सेंचुरी से धुआं उठते ही वनकर्मी पहुंचे और आग पर नियंत्रण करना शुरू किया। आग के कारण करीब 1 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंचीं।
आग बुझाने के लिए वनकर्मी देर रात तक जुटे रहे। इसी तरह चित्रकूट नगर क्षेत्र के रघुनाथपुरा की पहाड़ियों में भी दिन के समय आग लग गई। यूडीए की इन पहाड़ियों पर आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। बता दें कि सज्जनगढ़ सेंचुरी में 4 मार्च को भी आग लगी थी। आग को नियंत्रित करने में 5 दिन का समय लगा था। इसके कारण करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र जंगल नष्ट हो गया था।
शाम तक सुलगती रही रघुनाथपुरा पहाड़ी
प्रतापनगर-भुवाणा बाईपास पर न्यू आरटीओ के सामने रघुनाथपुरा की पहाड़ी पर भी आग लग गई। मौके पर दो फायर ब्रिगेड तैनात थीं। इन्होंने पहाड़ी के बड़े हिस्से में लपटों पर काबू पा लिया, लेकिन शाम करीब 5 बजे तक आग पहाड़ी से सटे होटल के करीब तक जा पहुंची थीं। बता दें, इस क्षेत्र में पिछले महीनों में तेंदुए के दस्तक दर्ज की जा चुकी है।
