सुखेर थाना क्षेत्र में एक कथक डांस टीचर ने दो बदमाशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में भाग दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार केशव नगर स्थित कथक आश्रम संस्थान की संचालक चंद्रकला चौधरी ने एसपी को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पिछले 18 साल से डांस सिखा रही हैं।
बच्चों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग दिलाया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय कंपनी की प्रतियोगिता का विज्ञापन दिखा। उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन किया। इसके बाद नृत्य निकेतन कथक केंद्र से निकेतन शर्मा फोन कर प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उसने हर बच्चे की फीस 35 हजार, रजिस्ट्रेशन फीस 3 हजार और साथ आने-वाले परिजन की फीस 35 हजार रुपए बताई। उन्होंने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया। फीस के 11 लाख रुपए इकट्ठे कर निकेतन के खाते में जमा कराए।
कुछ समय बाद उन्होंने निकेतन को फोन किया, जो बंद था। उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि डांसर नारायण अंकुर प्रतियोगिता के नाम पर ठगी कर रहा है। उन्होंने नारायण से बात की तो उसने बताया कि निकेतन प्रतियोगिता में आने के लिए टिकट भेजा रहा है। फिर टिकट उनके पास आ गए, लेकिन उसमें पीएनआर नंबर ही नहीं थे। नारायण को फोन करने पर उसने कानूनी कार्रवाई करने पर आत्महत्या की धमकी दी।
