Home » मनोरंजन » फिल्म L2:एम्पुरान के प्रोड्यूसर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस:मोहनलाल की पेमेंट की डिटेल्स दिखानी होगी, गुजरात दंगे दिखाने पर पहले ही विवादों में है फिल्म

फिल्म L2:एम्पुरान के प्रोड्यूसर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस:मोहनलाल की पेमेंट की डिटेल्स दिखानी होगी, गुजरात दंगे दिखाने पर पहले ही विवादों में है फिल्म

फिल्म L2:एम्पुरान के प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है। इसके तहत उनसे उनकी फिल्म लुसिफर और मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम से जुड़े पैसों का हिसाब इस महीने के अंत तक मांगा गया है। वहीं, हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को भी नोटिस भेजा गया था।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक, ये नोटिस फिल्म ‘L2:एंपुरान’ को लेकर हो रहे विवाद के कारण नहीं बल्कि, 2022 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जो छापेमारी हुई थीं, उसकी जांच का एक हिस्सा है। इतना ही नहीं एंटनी को भेजे गए नोटिस में खासकर ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स और मोहनलाल को किए गए कथित 2.5 करोड़ रुपए की पेमेंट्स की डिटेल्स मांगी गई है, क्योंकि इन दोनों ही फिल्में में एक्टर मोहनलाल थे।

5 अप्रैल को पृथ्वीराज सुकुमारन को मिला था नोटिस

एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को इनकम टैक्स विभाग ने 5 अप्रैल को नोटिस दिया था। इसमें उनसे ‘कडुवा’, ‘जनगणमन’ और ‘गोल्ड’ के लिए हुए खर्चों की जानकारी मांगी गई थी। वहीं, इनसे पहले मलयालम प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर और ऑफिस पर छापेमारी की गई थी, जो कि ‘एम्पुरान’ के को-प्रोड्यूसर भी हैं।

मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया- मल्लिका सुकुमारन

मातृभूमि न्यूज के मुताबिक पृथ्वीराज की मां और एक्ट्रेस मल्लिका सुकुमारन ने नोटिस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है। हमें किसी भी जांच से डर नहीं है। बता दें, 2022 में आयकर विभाग ने पृथ्वीराज के घर और ऑफिस में उनके कर फाइलिंग्स में गड़बड़ी के कारण छापेमारी भी की थी।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें, 2022 में इनकम टैक्स विभाग ने केरल में कई फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस और घरों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार, ये छापेमारी पांच प्रोडक्शन कंपनियों पर की गई थी, जिसमें आशीर्वाद सिनेमा भी शामिल था, जो कथित तौर पर एंटनी पेरुंबवूर द्वारा चलाई जाती थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़