जयपुर में एक परिचित युवक के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने घर आने पर अकेला पाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ जबरदस्ती की। डरा-धमकाकर घर पर अकेला मिलने पर उसके साथ देहशोषण किया। सुभाष चौक थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सुभाष चौक) सुभाष चन्द्र कर रहे है।
पुलिस ने बताया- दिल्ली की रहने वाली 28 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2019 में जयपुर के सुभाष चौक इलाके में रहती थी। यहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत होने पर दोनों में अच्छा परिचय हो गया। आरोप है कि परिजनों की गैरमौजूदगी में आरोपी मिलने के बहाने उसके घर आया। घर पर अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पिछले चार तक आरोपी परिजनों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसके साथ देहशोषण करता रहा। दिल्ली के पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर कटकर मामला सुभाष चौक का होने पर भेजी। सुभाष चौक थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
