राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। कल (रविवार) बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 27 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना तापमान कभी दर्ज नहीं हुआ। आज (सोमवार) भी 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। इस गर्मी से अगले दो-तीन दिन फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
उधर, हेल्थ सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों ने अचानक बढ़ी गर्मी काे देखते हुए आमजन को बचाव करने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी है।
बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म शहर सबसे ज्यादा गर्म दिन कल बाड़मेर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये साल 1998 के बाद बाड़मेर में अप्रैल माह के पहले सप्ताह का सर्वाधिक तापमान रहा। इससे पहले 3 अप्रैल 1998 में बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।
भीषण गर्मी के कारण कल बाड़मेर, जैसलमेर में हालात खराब रहे। जैसलमेर में भी कल अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दोनों ही शहरों में कल दिन में लू चली। बाड़मेर में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी गर्मी तेज रही। यहां कल रात का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 6.4 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ।
21 शहरों में पारा 40 पर पहुंचा बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा जोधपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जालोर, चित्तौड़गढ़ समेत 21 शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में तेज गर्मी के कारण लोगों की सड़कों पर आवाजाही भी कम रही।
अजमेर में कल अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा, वनस्थली (टोंक) में 41.6, पिलानी में 41, कोटा में 42.4, उदयपुर में 40.9, चित्तौड़गढ़ में 43.2, जोधपुर में 43, बीकानेर में 43.3, चूरू में 42.4, श्रीगंगानगर में 41.7, जालोर में 42, पाली में 41.2, सिरोही, बारां में 40, फतेहपुर में 40.3 और डूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
