नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि खुदकुशी करने से पहले वह फेसबुक पर लाइव आया और अपनी आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी और उसके परिजनों को बताया. इस मामले में मृतक शख्स के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ ममला दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में एक 25 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली. लेकिन मरने से पहले युवक ने अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार अपनी पत्नी और ससुराल वालों को बताता. उसने फेसबुक लाइव करके अपनी अपने साथ घटित घटना को सभी के साथ शेयर किया. और अपनी खुदकुशी के लिए अपने परिजनों से माफी भी मांगी.
मृतक युवक ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक लाइव आकर कहा कि मेरा जीवन बर्बाद हो गया. मैं खुदकुशी करने को मजबूर हो गया हूं. पापा आप मुझे माफ कर देना. मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं. मेरी पत्नी काजल, उसके माता-पिता और उसके भाई-बहन मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं.
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक का कुछ महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन घर में लड़ाई-झगड़ा करती थी. कुछ समय पहले उसने अभिषेक के खिलाफ महिला थाने में केस भी दर्ज कराया था. फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
