Poola Jada
Home » राजस्थान » Dholpur News: सैपऊ में बाइपास के ओवरब्रिज पर हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत

Dholpur News: सैपऊ में बाइपास के ओवरब्रिज पर हुआ भीषण हादसा, बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत

धौलपुर: सैपऊ में आज दिन की शुरुआत बेहद दुखद सड़क हादसे के साथ हुई है. नेशनल हाईवे 123 पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई. कस्बे में बसई नवाब मार्ग पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर की यह घटना है. दोनों ही व्यक्तियों के शव सड़क पर 15 से 20 फीट दूरी पर पड़े मिले हैं.

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अनूप सिंह, थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा, एएसआई अजय सिंह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचाया गया है. दरअसल सैपऊ में हाईवे पर ओवर ब्रज के ऊपर अल सुबह के पहर की यह घटना है. जहां बसेड़ी थाना क्षेत्र के महू का नगला गांव निवासी दो व्यक्ति शादी समारोह में वीडियोग्राफर का कार्य संपन्न करने के बाद वापस घर लौट रहे थे.

तभी दोनो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों ही व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. मृतकों के परिजनों के द्वारा मौके पर पहुंच शिनाख्त कर ली गई है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़