Home » राजस्थान » जोबनेर में बेकाबू वैन और डंपर की भिड़ंत, हादसे के दौरान वैन में सवार थे एक ही परिवार के 8 लोग, घायलों का इलाज जारी

जोबनेर में बेकाबू वैन और डंपर की भिड़ंत, हादसे के दौरान वैन में सवार थे एक ही परिवार के 8 लोग, घायलों का इलाज जारी

जोबनेर(जयपुर): जोबनेर बाइपास आसलपुर रोड तिराहे पर रविवार देर शाम डंपर और वेन के बीच टक्कर हो गई. हादसे में वेन में सवार आठ लोग घायल हो गए. इनमें से 6 लोगों को जयपुर रेफर किया. जानकारी के मुताबिक वैन में एक ही परिवार के लोग सवार थे.

आपको बता दें कि बेकाबू वैन और डंपर की भिड़ंत हो गई. वैन में सवार एक ही परिवार के 8 लोग थे. जोबनेर CHC में प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को जयपुर रैफर किया. सभी घायलों का जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार जारी है.

मिंडा से अपने गांव कोट जेवर की ओर यात्री लौट रहे थे. महला रोड का तिराहे पार करते समय अचानक हादसा हुआ. जोबनेर के नवीन बाईपास निर्माण के बाद आए दिन हादसे हो रहे है. नवीन बाईपास पर तिराहे और चौराहा ब्लैक स्पॉट बने है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पेट्रोल-डीजल कल से 2 रुपए महंगे:सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; दिल्ली में अभी पेट्रोल 94 रुपए, डीजल 87 रुपए लीटर

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए बढ़