चित्तौड़गढ़ में रविवार रात को प्रताप नगर के फव्वारा चौक पर हंगामा हो गया। घर के बाहर रखी स्कूटी हटाने की मामूली बात पर विवाद हो गया। 6 युवतियों ने एक युवती के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, मारपीट करती हुई वो घर के अंदर तक घुस गई। विवाद देखते हुए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण रोड जाम हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस आई और भीड़ को हटाया। मामले को लेकर देर रात तक सदर थाने में भीड़ जमा हो गई। काफी समझाने पर जब दोनों पक्ष नहीं माने तो दोनों की ओर से रिपोर्ट ली गई। आगे की कार्रवाई के लिए सभी को सोमवार दोपहर को थाने बुलाया गया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।

स्कूटी हटाने की बात पर हुआ विवाद दरअसल, फव्वारा चौक के पास पिज्जा की एक गाड़ी लगती है। जहां कीरखेड़ा की 6 युवतियां रात को पिज्जा खाने आई थी। इन युवतियों के पास 4 स्कूटी थी। सभी ने अपनी स्कूटी एक घर के गेट के बाहर पार्क कर दी। उसी मकान में किराए पर रहने वाली भूमि गुजराती बाहर से आई और बाकी युवतियों को वहां से स्कूटी हटाने की बात कही। ताकि वो अपनी स्कूटी को घर के अंदर पार्क करें। लेकिन युवतियों ने मना कर दिया और उसके बाद विवाद हो गया।
घर से अंदर घुसकर मालकिन व किराएदार को पीटा विवाद बढ़ता हुआ मारपीट में बदल गया और 6 युवतियों ने भूमि के साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने आप को बचाने के लिए भूमि घर के अंदर की तरफ भागी। लेकिन लड़कियां उसकी पिटाई करने के लिए घर के अंदर तक घुस गई। इधर, मकान मालकिन नीलम तारवानी पत्नी हीरानंद ने जब यह देखा तो वो बीच बचाव करने पहुंची। युवतियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
दोनों पक्षों ने दी रिपोर्ट इधर गुस्साई 6 युवतियों ने अपने क्षेत्र से कई लोगों को मौके पर बुला लिया। इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। व्यस्ततम रोड पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस बुलाई गई। सदर थाना पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाया। फिर दोनों पक्षों को सदर थाना बुलाया गया। देर रात तक सदर थाने में काफी भीड़ देखने को मिली। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की। लेकिन दोनों ही पक्ष नहीं माने। ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट ली गई और उन्हें सोमवार दोपहर को फिर से बुलाया गया। एक परिवाद रेशमा पुत्री मथुरालाल माली की तरफ से लिया गया। दूसरा परिवाद नीलम तारवानी की तरफ से लिया गया।
