Home » राजस्थान » केबिन में सो रहे ट्रेलर ड्राइवर से लूटपाट:कार सवार बदमाशों ने किया हमला, रुपए लूटकर हुए फरार

केबिन में सो रहे ट्रेलर ड्राइवर से लूटपाट:कार सवार बदमाशों ने किया हमला, रुपए लूटकर हुए फरार

कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको इलाके में देर रात एक ट्रेलर ड्राइवर के साथ लूटपाट की वारदात हुई। ड्राइवर जब ट्रेलर की केबिन में सो रहा था, तब कार सवार बदमाशों ने उस पर हमला किया।

बदमाशों ने पहले ट्रेलर के शीशे पर गिलोल से पत्थर फेंका। शीशा टूटने के बाद उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की। बदमाश ड्राइवर से रुपए छीनकर कार में फरार हो गए।

बदमाशों ने गुलेल से ट्रेलर केबिन का कांच फोड़ा।
बदमाशों ने गुलेल से ट्रेलर केबिन का कांच फोड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही कालाडेरा पुलिस मौके पर पहुंची। गोविन्दगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के अनुसार, ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कार सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ाया, 245% किया:चीन बोला-ट्रेड वॉर से नहीं डरते; 5 दिन पहले अमेरिकी सामानों पर 125% टैरिफ लगाया था

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर और आगे बढ़ गया है। अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ