देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने और उग्र प्रदर्शन के बाद आगजनी, तोड़फोड़ में हुए नुकसान का सरकार ने मुआवजा देने का फैसला किया है। गृह विभाग ने समरावता में हुए नुकसान को लेकर सांप्रदायिक दंगों, सामाजिक उपद्रवों और आतंकी गतिविधियों के पीड़ितों की तरह मानते हुए मुआवजा मंजूर किया है। समरावता हिंसा में वाहन, मकान टूटने, जलने और घायल होने वालों को अलग अलग मुआवजा मंजूर किया है।
गृह विभाग ने मुआवजा मंजूर कर टोंक कलेक्टर को लेटर भेजा है। घटना में घायलों को एक-एक लाख रुपए, चौपहिया वाहन जलने-टूटने पर एक-एक लाख, टू व्हीलर जलने-टूटने पर 30-30 हजार रुपए, मकान टूटने-जलने पर 50-50 हजार और घरेलू सामान जलने पर 25 हजार का मुआवजा मंजूर किया है। घटना में घायल सात व्यक्तियों को एक- एक लाख का मुआवजा मिलेगा। 10 फोर व्हीलर, 39 दोपहिया वाहनों के बदले 30-30 हजार रुपए मिलेंगे। कुल मिलाकर पीड़ितों को 30.95 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
सैमसंग का एलईडी टीवी टूटने और बकरी जलकर मरने पर 25-25 हजार का मुआवजा
एक घर में सैमसंग का एलईडी टीवी टूटने के बदले 25 हजार मुआवजा मंजूर किया है। इसी तरह एक घर में बकरी जलकर मरने पर 25 हजार मुआवजा मिलेगा। एक व्यक्ति के आठ बीघा जमीन में 10 ट्रॉली चारा जल गया था, उसके बदले 25 हजार मुआवजा मिलेगा।
कोई अभियुक्त है तो जांच के बाद ही नियमानुसार मुआवजा
अगर किसी वाहन का बीमा है। बीमा कंपनी से जो नुकसान का भुगतान हुआ है, उसे काटकर बची हुई रकम मुआवजे में मिलेगी। गृह विभाग ने मुआवजा मंजूर करते हुए इस घटना में पुलिस में दर्ज मामलों में कोई अभियुक्त हो तो बाद में जांच कर नियमानुसार सहायता देने को कहा है।
घटना में घायल इन सात व्यक्तियों को मिलेंगे एक-एक लाख
समरावता उपद्रव में घायल संजय मीणा, राजंती, बलराम, फूलचंद, कजोड़, दिलबाग और मीठालाल को एक-एक लाख रुपए मुआवजा मंजूर हुआ है।

मकान जलने, टूटने पर 3 पीड़ितों को 50- 50 हजार
मकान टूटने-फूटने और जलने पर समरावता के जगदीश मीणा, फूलचंद मीणा और जलाल मीणा को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा मंजूर किया है।
10 ट्रॉली चारा जलने पर 25 हजार मुआवजा
समरावता में आठ बीघा जमीन में 10 ट्रॉली चारा जलने पर रामकरण मीणा को 25 हजार का मुआवजा मंजूर किया है। सैमसंग का एलइडी टीवी टूटने पर समरावता के जमना लाल मीणा को 25 हजार और एक बकरी जलने पर रामकरण मीणा को 25 हजार का मुआवजा मंजूर किया गया है।
मुआवजे वाले 10 चौपहिया वाहनों में से 7 और 39 टू व्हीलर में 26 बाहरी
जले और टूटे 10 फोर व्हीलर और 39 टू व्हीलर का मुआवजा मंजूर किया है। 10 चौपहिया वाहनों में से समरावता के तीन और सात बाहर के हैं। 39 टू व्हीलर में समरावता के 10 हैं। 26 टू व्हीलर बाहर के हैं। वहीं, 3 टू व्हीलर मालिकों के नाम पते नहीं दिए हैं।
समरावता के 10 टू व्हीलर मालिक
जीतराम मीणा, चरतलाल मीणा, विमल कुमार मीणा, राजेश मीणा, मुखराज मीना, जगदीश मीणा, रामबिशन मीणा, बीरबल मीणा, गोरु मीणा बृजराज मीणा।
