निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में वांछित आरोपी ताहिल मेव को गिरफ्तार किया है। ताहिल मेव ने एक माह पहले दो दोनाली बंदूकें सप्लाई की थी।
सीआई रामसुमेर मीणा ने बताया कि 4 मार्च को पुलिस ने करथाना में रेलवे ट्रैक पुलिया के पास से शाहिद मेव को गिरफ्तार किया था। शाहिद मेव के पास से दो दोनाली टोपीदार बंदूकें बरामद हुई थी।
पूछताछ में शाहिद ने खुलासा किया कि उसे ये बंदूकें ताहिल मेव से मिली थी। ताहिल मेव पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास, कैंची चौराया निम्बाहेड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने सोमवार को ताहिल मेव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब ताहिल से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में एसआई देवेन्द्र सिंह, नवलराम, हैड कॉन्स्टेबल हरविन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल रामचन्द्र और रामकेश की टीम शामिल रही।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 15