Home » जयपुर » प्रदेश में 35000 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुई,प्रियंका करती रही गिद्ध राजनीति: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

प्रदेश में 35000 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुई,प्रियंका करती रही गिद्ध राजनीति: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर (सुनील शर्मा) राजनैतिक पर्यटन डिविजन पर झुंझुनू आई प्रियंका वाड्रा पर महिला उत्पीड़न के मामलों में ‘‘गिद्ध राजनीति ’’ करने का आरापे लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश की जनता की ओर से 12 ज्वलंत सवाल दागे हैं।जिसमें मुख्य रूप से दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न,किसान आत्महत्या, दलित उत्पीड़न, lकिसानों की जमीन नीलामी,पेपर लीक,भ्रष्टाचार, बेराजगारी और प्रदेश में व्याप्त कांग्रेस की लूट को लेकर प्रियंका- राहुल पर सवालों के जरिये बड़ा हमला बोला है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का संचालन करने वाले मुख्य परिवार की हस्ती प्रियंका वाड्रा आज राजनैतिक पर्यटन डिविजन पर राजस्थान के झुंझुनू आई हैं।महिला सुरक्षा के अंदर ये लोग गिद्ध राजनीती करते हैं,राजस्थान के बाहर जब कोई महिला अपराध होता है तब ये लोग जमकर मीडिया में बयान बाजी करते हैं,लेकिन जैसे ही राजस्थान का बॉर्डर आता है इनकी जबान पर ताला लग जाता है।प्रदेश में 35 हजार से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं हुई,लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने यहां की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बयान तक दिया क्या ?
क्या राजस्थान की महिलाएं प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के लिए सम्मान की पात्र नहीं है ? इन लोगों की कथनी और करनी में मोटा फर्क सामने आता है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां महिला सुरक्षा संरक्षण और उत्थान की दिशा में काम कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर प्रियंका वाड्रा का लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा राजस्थान में आकर सिमट कर रह जाता है।प्रदेश में करीब दो लाख महिला उत्पीड़न की रजिस्टर्ड घटनाएं दर्ज होने के बावजूद प्रियंका वाड्रा राजस्थान क्यों नहीं आई ?
प्रदेश में 7,700 निर्दोष नागरिकों की हत्या होती है,लेकिन कांग्रेस की तरफ से किसी नेता ने संवदेना तक प्रकट क्यों नहीं की?प्रियंका वाड्रा के भाई राहुल गांधी पिछले चुनावों में दस दिन में कर्जमाफी का वादा करके गायब हो गए और अब 1700 दिन बीत जाने पर प्रदेष की जनता उनसे सवाल पूंछती है कि कर्जमाफी क्यों नहीं हुई ? कर्ज से तंग आकर प्रदेश में करीब 350 किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन कांग्रेस सरकार मृतकों को किसान मानने से ही मना कर रही है। सरकार ने कहा कि खेत में काम करने वाला व्यक्ति किसान नहीं है जबतक उसके नाम से जमीन नहीं है।मेरा सवाल सरकार से यह है कि क्या मजदूर के प्रति आपकी संवदेनाएं नहीं है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश में जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा कन्हैयालाल तेली,हरीष जाटव,आदर्श तापड़िया,योगेन्द्र मेघवाल,रतनलाल सोनी,कृष्णा वाल्मिकी और चिरंजीलाल सैनी सहित अनेक निर्दोष नागरिकों की हत्या की अनेक घटनाएं सामने आती हैं,लेकिन कांग्रेस की तरफ से इन लोगों के प्रति कोई संवेदना और पीड़ा प्रकट क्यों नहीं की गई ?कर्जमाफी से झूझ रहे प्रदेश के 19,422 किसानों की जमीनें नीलाम हो जाती हैं,लेकिन प्रियंका वाड्रा की नजर इस तरह की खबरों पर क्यों नहीं जाती ?यदि कांग्रेस के नेताओं में जरा भी शर्म बची है तो उन्हे किसानों और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश के उन 70 लाख युवाओं का क्या दोष था जिनका कैरियर पेपर लीक की भेंट चढ़ गया।हम मान भी लें कि पैसा तो लौटाया जा सकता है,लेकिन जो कीमती समय इन युवाओं का चला गया उसे कांग्रेस सरकार कैसे लौटाएगी ?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आरपीएससी के भीतर राजनैतिक नियुक्ति के नाम पर बाबूलाल कटारा गैंग ने जो अपराध किया उसके लिए जिम्मेदार कौन है ?
नेटबंदी,सुरक्षा और तमाम तामझाम करने के बावजूद प्रदेश में 19 बार पेपर लीक के मामले सामने आते हैं,आज प्रदेश के 70 लाख युवा पूछ रहे हैं कि इस पेपर लूट गैंग का सरगना कौन है ? यह जनता के सामने आना चाहिए। वहीं आप देखिए प्रदेश में एक ऐसी एकेडमी भी है जिसमें लिखित परीक्षा में नंबर कम आने पर इंटरव्यू में पास करके एक ही परिवार के लोगों को नौकरी दी जाती है,इस एकेडमी का प्रोफेसर मुख्यमंत्री अषोक गहलोत है या कोई और?बेरोजगारी भत्ते की घोषणा के बावजूद सत्ता में आते ही शर्ते लागू कर दी जाती हैं।मेरा सवाल यह है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के कितने बेराजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरे पांच साल कांग्रेस सरकार के विधायक और मंत्री अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार और असुरक्षा के आरोप लगाते रहे और सवाल पूछते रहे, लेकिन प्रियंका वाड्रा ने एक बार भी अपनी सरकार से इस बारे में नहीं पूछा।जिस तरह योजना भवन में 2.31 करोड़ की नकदी और सोना मिलता है, लेकिन पता नहीं लगता ये सोना और नकदी किसका है,और कहां से आया है।मैं प्रियंका वाड्रा से सवाल पूंछना चाहता हूं कि वे बार-बार सवाईमाधोपुर जाती है क्या वहां भी ऐसी कोई अलमारी है जिसमे नकदी और सोना रखा है जिसे संभालने वे बार बार वहां जाती हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस