डूंगरपुर: दोवड़ा थाना पुलिस की ओर से अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो से पुलिस ने अवैध देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया है.
दोवड़ा थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया की विधानसभा चुनावो को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसके तहत अवैध शराब बनाने और बेचने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने 2 अलग अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई.
पुलिस ने लिलवासा गांव में पवन पुत्र मेगजी कलासुआ मीणा के कब्जे से 27 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया है. वहीं दिनेश पुत्र भेमजी कलासुआ के कब्जे से 13 लीटर देशी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनो ही आरोपियों को शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 162