जयपुर: जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ED के अधिकारी नवल किशोर मीणा को ट्रैप किया है. दलाल बाबूलाल को 15 लाख की घूस लेते दबोचा है. मणिपुर के इंफाल में चल रहे एक मुकदमे से संबंधित प्रकरण में घूस मांगी थी.
बहरोड़,नीमराणा और जयपुर में भी कार्रवाई चल रही है. ACB DG हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर कार्रवाई हुई. DIG डॉ.रवि सबरवाल नीमराणा के लिए रवाना हुए.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 124