जयपुर: प्रदेश विधानसभा चुनावों के रण में अब भाजपा पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उदयपुर आएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में होने वाली इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी जिले की आठ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है वहीं भाजपा ने भी इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है.
प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा को सफल बनाने के हर संभव प्रयास उदयपुर भाजपा की ओर से किए जा रहे हैं . तो वहीं इस रैली की तैयारियों को लेकर को पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 81