जयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर पर्चा दाखिल करते समय हलफनामे में अपने आपराधिक रिकॉर्ड में तथ्य छिपाने के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा कि गहलोत ने जानबूझकर FIR की जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय साथ लगे हलफनामे में गहलोत ने दो ऐसे गम्भीर मामलों की जानकारी नहीं जो संज्ञेय और गम्भीर है.
इसका ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक जमीन घोटाले और लूट, बलात्कार जैसे यौन हिंसा जैसे गम्भीर आरोप हैं और ऐसे में निर्वाचन विभाग इन्हें संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 128