Home » जयपुर » बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर, मेंटेनेंस के नाम पर जारी घोषित कटौती पर ब्रेक; जयपुर डिस्कॉम में दीपावली मेंटेनेंस का कार्य पूरा

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर, मेंटेनेंस के नाम पर जारी घोषित कटौती पर ब्रेक; जयपुर डिस्कॉम में दीपावली मेंटेनेंस का कार्य पूरा

जयपुर: दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जयपुर डिस्कॉम प्रशासन प्रशासन तैयार है. राजधानी में सिस्टम मेंटेंनेन्स का कार्य पूर्ण कर लिया हैं, जिसकी डिस्कॉम एमडी आर एन कुमावत ने आज विद्युत भवन में समीक्षा की इस दौरान अभियंताओं ने बताया कि सिस्टम मेंटेंनेन्स का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं. इस दौरान कुमावत ने अभियन्ताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि रोशनी के पर्व दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए और यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तुरन्त समाधान किया जाए. बैठक में बताया गया कि दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 केवी सब-स्टेशन, 33 केवी फीडर्स, 11 केवी फीडर्स, एलटी ट्रांसफार्मर्स व लाइनों के मेंटेंनेन्स का कार्य पूरा कर लिया गया है.

इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतों के तुरन्त समाधान के लिए डिवीजन स्तर पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना व आवश्यक संसाधनों के साथ अभियन्ताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने आदि का कार्य भी पूर्ण कर लिया है. 33/11 केवी के 142 सब-स्टेषन, 33 केवी 185 फीडर्स, 11 केवी के 1095 फीडर्स व 14777 एलटी ट्रांसफार्मर्स पर मेंटेंनेन्स का कार्य किया गया है. बैठक में कुमावत ने निर्देश दिए कि बाजारों में सजावट के लिए अस्थाई कनेक्शन आवेदन मिलते ही जारी किए जाए. इसके साथ ही ये भी कोशिश की जाए कि किसी भी सूरत में रोशनी के पर्व में बिजली का खलल नहीं आए.

दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम !

डिस्कॉम क्षेत्राधिकार में दीपावली मेंटीनेंस का कार्य हुआ पूरा

एमडी आर एन कुमावत ने की मेंटीनेंस वर्क की समीक्षा
बैठक में जयपुर नगर वृत उत्तर व दक्षिण के SE ने दी जानकारी

दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को मिले निर्बाध बिजली आपूर्ति

इसके लिए 33/11 केवी सब-स्टेशन, 33 केवी फीडर्स, 11 केवी फीडर्स,

एलटी ट्रांसफार्मर्स व लाइनों के मेंटेंनेन्स का कार्य पूरा कर लिया गया है

आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतों के तुरन्त समाधान के लिए विशेष इंतजाम

जयपुर में सभी डिवीजन स्तर पर शुरू किए गए है नियन्त्रण कक्ष

इसके साथ ही अभियंता व तकनीकी स्टॉफ की लगाई गई है ड्यूटी

मेंटीनेंस के दौरान 33/11 केवी के 142 सब-स्टेशन, 33 केवी 185 फीडर्स,

11 केवी के 1095 फीडर्स व 14777 एलटी ट्रांसफार्मर्स पर किया गया है काम
———–

दीपावली की चमक के लिए लगाए 292 नए ट्रांसफार्मर !

जयपुर डिस्कॉम में दीपावली मेंटीनेंस का कार्य पूरा

एमडी आर एन कुमावत ने की मेंटीनेंस वर्क की समीक्षा

बैठक में बताया गया कि मेंटीनेंस में 292 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए

जबकि 237 मौजूदा ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई गई है क्षमता

इसके अतिरिक्त सभी सब-डिवीजनों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की भी है व्यवस्था

ताकि किसी में तरह की खराबी आने पर उसे तत्काल बदला जा सके

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो