कठूमर: कठूमर कस्बे के लक्ष्मणगढ़- कठूमर रोड पर टोडा बांध की पाल के पास रोड किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सूचना पर बहतुकलां थानेदार ने डैड वॉडी को कठूमर सीएचसी परपहुचा कर पोस्टमार्टम कराया. थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 02- BT-0044 दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में रोड किनारे पड़ी मिली.
उसके कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला मौके पर मृतक व्यक्ति की पहचान राम अवतार मीणा निवासी हाजीपुर थाना बहतूकलां के रूप में हुई. मृतक के पिता पूरन मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 191