जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में चौथी बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव बने. दो साल में चौथी बार जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने. साल 2022 में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. चीफ जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायर होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने.
प्रथम बार 07 मार्च 2022 से 21 जून 2022 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. दूसरी बार चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायर होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. दूसरी बार 01 अगस्त 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. तीसरी बार चीफ जस्टिस पंकज मित्थल के सुप्रीम कोर्ट तबादले के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने.
तीसरी बार 6 फरवरी 2023 से 30 मई 2023 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे और चौथी बार आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव बने हैं. चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह के सुप्रीम कोर्ट तबादले के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने हैं.