Home » जयपुर » शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स जयपुर में, 4 देशों के 28 पर्यटकों के साथ दीपावली टूर पर पहुंची

शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स जयपुर में, 4 देशों के 28 पर्यटकों के साथ दीपावली टूर पर पहुंची

जयपुर: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स आज चार देशों के 28 पर्यटकों के साथ दीपावली टूर पर जयपुर पहुंची. गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया. पर्यटकों के लिए लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी तो काफी देर तक पर्यटक थिरकते दिखाई दिए. इसके बाद पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनकर परंपरागत स्वागत किया गया.

सजे धजे हाथियों के साथ पर्यटक सेल्फी लेते नजर आए. शाही ट्रेन के दीपावली टूर पर अमेरिका के 20, ब्रिटेन के कर इटली और नीदरलैंड के दो-दो पर्यटक शामिल हैं. पैलेस ऑन व्हील्स के स्टाफ ने पर्यटकों का शानदार स्वागत किया. स्वागत सत्कार के बाद पर्यटकों को गुलाबी नगर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए ले जाया गया. आज रात शाही ट्रेन जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो जाएगी.

निदेशक प्रदीप बोहरा ने बताया कि दीपावली टूर पर 12 नवंबर को जैसलमेर में होगा ग्रांड सेलिब्रेशन होगा. गाला डिनर, डांस और जोरदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है. शाही ट्रेन पर विशेष सजावट, रोशनी, परंपरागत मिष्ठान और लोक संगीत की व्यवस्था की गई है. धनतेरस पर रणथंभौर, चित्तोड़, छोटी दीवाली पर उदयपुर और गोवर्धन पर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर रहेगी शाही ट्रेन.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस