सलूंबर: सलूंबर में एक ही परिवार के 4 लोगों की करंट से मौत हो गई है. ढिकिया के बोर फला में खुशियों का त्यौहार मातम में बदल गया. ढिकिया के बोर फला में लोहे दरवाजे में करंट से हादसा हुआ था.
अब एक महिला और दूध मुहीं बच्ची ही परिवार में बचे है. चारों मृतकों के शवों को शिफ्ट लसाड़िया CHC मोर्चरी में करवाया. गांव में गमगीन माहौल,कई जनप्रतिनिधियों समेत लोगों का जमावड़ा लग गया.
देर रात कलेक्टर प्रताप सिंह समेत आला अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया. आज परिजनों की रिपोर्ट के बाद सभी का पोस्टमार्टम होगा.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 127