जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मैराथन चुनावी दौरे. सीएम गहलोत आज बाली-सुमेरपुर-भीनमाल दौरे पर रहेंगे. रवानगी से पहले सीएम गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. सीएम गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में राजस्थान की योजनाओं की तारीफ हो रही है. केंद्र सरकार भी बाद में हमारी योजनाओं पर कार्य कर रही है.
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस चुनावी मुद्दा नहीं है. हम पांच साल के सुशासन को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. राजस्थान के माहौल से भाजपा बोखला गई है और वो नॉन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इनके नेता ही गुमराह कर रहे हैं. हमने कन्हैयालाल के हत्यारों को दो घंटों में ही पकड़ लिया. NIA की जांच कहां तक पहुंची ये वो तो बताए. पीएम मोदी ने जो कल भाषा का प्रयोग किया वह गलत है. हमारी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, विचारधारा की लड़ाई है.