Home » राजस्थान » दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे पर चालक को नींद की झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, एक की दर्दनाक मौत

दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस-वे पर चालक को नींद की झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, एक की दर्दनाक मौत

अलवर: अलवर जिले के बड़ौदामेव से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह कार चालक को निंद की झपकी आने के चलते एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. हादसे में कार सवार एक जने की दर्दनाक मौत हो गई.

एक्सप्रेस-वे मेडिकल स्टाफ के सलाउद्दीन ने बताया की एक वैन्यू कार जयपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी. रास्ते मे चैनल नम्बर 800 पर काऱ चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रंक में घुस गई. हादसे में पूरी तरह कार कबाड़ में तब्दील हो गई.

वहीं सूचना पर एक्सप्रेस-वे स्टाफ व ग्रामीण मोके पर पहुचे और कार में बुरी तरह फंसे व्यक्ति को सब्बल के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और 1033 एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिये बड़ौदामेव कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुचे.  जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कार सवार संदीप शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष नजबगढ़ दिल्ली को मृत घोषित कर दिया. वही नौगांवा थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम की गई.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो