देशभर में आज धनतेरस के पर्व की धूम है. लोग सुबह से ही खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचने लगे हैं. धनतेरस का पर्व हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. बता दें कि भगवान धन्वंतरि सोने के कलश के साथ प्रकट हुए थे. साथ ही त्रयोदशी के दिन ही आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि की जयंती भी मनाई जाती है. माना जाता है कि कोई भी धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, तो उससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर में शांति बनी रहती है. धनतेरस पर खरीदारी को लेकर दिल्ली के मशहूर पंडित बृजेश मिश्रा ने बताया कि क्या-क्या खरीदना शुभ माना जाता है.
पंडित बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त शुक्रवार को 12:37 बजे से शुरू होगा, जो कि अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा. साथ ही बताया कि धनतेरस के दिन झाड़ू, नमक, धनिया खरीदना शुभ माना जाता है, इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा सोना, चांदी, पीतल, हीरा, वाहन, जमीन जायदाद की खरीदारी और घर में काम आने वाली अन्य दूसरी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है.
जानें क्यों मनाया जाता धनतेरस पर्व?
पंडित बृजेश मिश्रा ने बताया कि जब समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. उसमें पांच प्रकार की औषधियां प्राप्त हुई थीं, तभी से लोग भगवान कुबेर का पूजन करते आ रहे हैं. इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न रहती हैं. उन्होंने बताया कि धनतेरस पर खरीदारी करने से लोगों के घर में सुख और शांति बनी रहती है.