Home » राजस्थान » बाजारों में छाई दीपावली-धनतेरस की रौनक, खरीददारी के लिए उमड़े लोग

बाजारों में छाई दीपावली-धनतेरस की रौनक, खरीददारी के लिए उमड़े लोग

नागौर: नागौर शहर सहित जिले भर में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर मुख्य बाजार सदर बाजार गांधी चौक दिल्ली दरवाजा के बाजारों में रौनक रही. शुभ मुहूर्त में लोग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन तथा वाहन सहित अन्य सामानों की खरीदारी की गई. धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ हुआ है.

दीपावली तथा धनतेरस को लेकर शहर सहित गांवों के बाजारों में आकर्षक रोशनी करने के साथ ग्राहकों के लिए तोरणद्वार बनाए गए हैं. नागौर के सराफा बाजार में भीड़ उमड़ रही है. इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी के खरीदने वालो की भीड देखने को मिली है. मुख्य बाजार में महिलाएं व युवतियां पोस्टर्स एवं रेडिमेड फूल-पौधे, कपड़े, क्रॉकरी, साज-सज्जा सामान, जूते, गहने आदि की खरीदारी करती हुई दिखाई दी.

दीपावली पर्व पर नागौर पुलिस प्रशासन की ओर से माकुल व्यवस्था की गई है मुख्य बाजार में पोस्टर, मोमबत्तियां, बरतन, जेवर, आकर्षक सजावट का सामान, दीपक, मिठाई खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही. वहीं दुकानदारों ने भी राहत महसूस की. वहीं ज्वैलर्स की दुकानों पर भी भीड़ छाई रही.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो