धौलपुर: धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास कुएं में काम कर रहे एक मजदूर का पैर फिसल जाने से मौत हो गई सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोचरी में रखवाया.
सदर थाने में तैनात एएसआई रविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोकुल लोधा निवासी फिरोजपुर देर शाम को प्रधान होटल के पास एक कुएं की सफाई कर रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और वह में कुए में जा गिरा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोकुल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जहाँ आज सुबह परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 133