Home » जयपुर » सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, बोले- सरकार रिपीट होने का बन रहा इतिहास

सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा, बोले- सरकार रिपीट होने का बन रहा इतिहास

राजस्थानः राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री गहलोत आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने दीपावली स्नेह मिलन और कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के वक्त माहौल खराब कर रही है. धर्म के नाम पर भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. इसी बीच गहलोत उदयपुर के कन्हैया मामले का जिक्र किया. और कहा कि बीजेपी हम पर आरोप लगा रही कि हम आतंकियों को बचाने का काम कर रहे है. अगर हमारी सरकार कहीं पर भी गलत तो बर्खास्त क्यों नहीं करते. केंद्र सरकार के पास पावर है.

गहलोत ने कहा कि मैं यहां सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं. किसानों के लिए अलग बजट पेश कर दिया है. मेरा अब तक अनुभव बजट में काम आया है. जन घोषणा पत्र की घोषणाएं पूरी है. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के कानून भी बनाये गये. हमने जो गारंटियां दी वो घर-घर पहुंच रही. प्रदेश में 100 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई. दुग्ध उत्पादन में राजस्थान आज नंबर-1 है. पूरे देश में राजस्थान एकमात्र राज्य जहां 25 लाख का बीमा है. इसके अलावा किसी भी राज्य में ये स्कीम नहीं है. अमीर-गरीब सबके लिए है 25 लाख का बीमा है. जबकि अन्य राज्यों में केवल 5 लाख का बीमा है. जो राजस्थान की तुलना में बेहद ही कम है.

सीएम गहलोत ने दीपावली पर 7 गारंटी योजनाओं का उल्लेख कियाः
गृह लक्ष्मी गारंटी: परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपए.
गौधन गारंटी: 2 रुपए प्रति गोबर की खरीद.
फ्री लैपटॉप-टैबलेट गारंटी: सरकारी कॉलेज के पहले साल स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप/टैबलेट.
आपदा राहत बीमा गारंटी: 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत.
अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी: हर स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी.
500 रु.में सिलेंडर: राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए 500 रु.में गैस सिलेंडर.
OPS गारंटी: सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS कानून लाया जाएगा.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो