राजस्थानः कांग्रेस के लिए शोक की खबर. श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. दिल्ली एम्स में कुन्नर ने आज अंतिम सांस ली. विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसको लेकर विधायक के बेट रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने पुष्टि कर दी है. अब दिल्ली से पार्थिव शरीर लेकर बेटे रूपेंद्र सिंह कुन्नर 25BB के लिए रवाना होंगे. गुरमीत सिंह का अंतिम संस्कार कल किया जायेगा.
श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह के निधन के बाद अब चुनाव आयोग फैसला लेगा. हालांकि 7 दिन का समय देकर कांग्रेस से प्रत्याशी का नाम लेना का भी विकल्प है. नाम लेकर सारे विधानसभा क्षेत्र के साथ ही करणपुर में भी मतदान का विकल्प है. क्योंकि आज से मतदान के दिन तक और मतदान से परिणाम के दिन के समय का हो सकता है उपयोग. इससे पहले अलवर के रामगढ़ में भी ऐसा हो चुका है. ऐसे में सभी विकल्पों पर विचार करके ही आयोग लेगा कोई फैसला.