Home » राजस्थान » कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभास्थल का लिया जायजा

कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी सभास्थल का लिया जायजा

बायतु मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के सभा स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण कर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लिया तैयारियों का जायजा संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बायतु मुख्यालय पर कल होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को सभा स्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन,भ्रष्टाचार एवं जंगलराज के खिलाफ राजस्थान की जनता में जबरदस्त आक्रोश है।प्रदेश की जनता 25 नवंबर को मतदान का इंतजार कर रही है और वोट की चोट के माध्यम से निश्चित रूप से गहलोत सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी के बारे में बात करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर उत्सुक और उत्साहित है।सिद्ध खेमा बाबा की तपोभूमि बायतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पधारने को लेकर यहां की जनता में भारी उत्साह है।निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और संबोधन से क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को लाभ होगा और क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से प्रभावित होकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा में आने का आह्वान किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज